मलयाली समाज ने निकाली भगवान अयप्पा स्वामी जी की आकर्षक शोभायात्रा…वाद्यवृंद्य और नृतक दल ने बांधा समा..जगह जगह स्वागत
कोरबा। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार, 14 जनवरी को एस.ई.सी.एल. कोरबा स्थित भगवान श्री अयप्पा (शनिश्वर) मंदिर में पूजा आराधना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके साथ ही शाम को शोभा यात्रा सीतामढ़ी राम जानकी मंदिर से निकाली गई जो अयप्पा मंदिर पहुंची। भगवान अयप्पा की पालकी के सामने महिलाएं दो लम्बी कतार में मंगलथाल हाथ में लिए चल रही थी. साथ ही वाद्यवृंद्य विशेष नर्तक दल चल रहे थे और आखिर में मंदिर में आतिशबाजी खास आकर्षण का केंद्र रही।
शनिश्वर भगवान श्री अय्यप्पा के मंदिर में मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में मलयाली समाज के स्त्री, पुरुष व युवा पूरे कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्ममुहूर्त से प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक जारी रहा।
मंगलवार को प्रातः 5.00 बजे से- प्रभात निकाली गई प्रातः 5:30 बजे से- निर्माल्य दर्शन, तत्पश्चात गणपति हवन, कलशाभिषेक, ऊषा पूजा, मध्यान्ह पूजा, नाहोगा मेंग पूजा इत्यादि पुजायें यथाविधि सम्पन्न हुआ। प्रातः 8.00 बजे से- भगवत परायण, दोपहर 1.00 बजे से – अन्नदान भण्डारा हुआ शाम 6.00 बजे से श्री अयप्पा भगवान शोभायात्रा वाद्यवृंद, मंगलथाल, भजनकीर्तन के साथ राम जानकी मंदिर सीतामणी से शुरू हुई।सप्तदेव मंदिर पहुंचने पर अशोक मोदी,राजा मोदी तथा मंदिर समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।मंदिर परिसर में शोभायात्रा के लोग उत्साह के साथ जीवन झांकी ले गए। नगर परिक्रमा करके इंडियन काफी हाउस में अल्पविश्रम के बाद पुनः शोभा यात्रा प्रारंभ हुई देर रात मंदिर पंहुचने के पश्चात विशेष आरती संपन्न हुई साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई। वाद्यवृंद (चेण्डमेलम)- डॉ. निशांत आर्ट एण्ड कल्चर, केरला के द्वारा व शाम 6.00 से 7.00 बजे तक- भजन तथा शाम 7.00 बजे से – आनंद मेला का आयोजन रखा गया था
