मध्यप्रदेश में मिला एक और करोड़पति सरकारी कर्मचारी,EOW ने निगम अधिकारी के घर मारा छापा
EOW रेड: इंदौर नगर निगम का एक एआरओ. दरअसल, ईओडब्ल्यू (EOW) की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को इंदौर नगर निगम से सस्पेंड राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार के घर छापा मारा.जांच के दौरान अब तक एक बंगला, चार फ्लैट और दो प्लॉट के दस्तावेज बरामद हुए हैं.

घर और ऑफिस में छापा
विभागीय सूत्रों के अनुसार, टीम अभी भी संपत्ति का सर्वे कर रही है. ईओडब्ल्यू की एक टीम इंदौर के बिजलपुर स्थित परमार के घर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी ली. वहीं, दूसरी टीम उनके ऑफिस गई, जो बंद मिला. ईओडब्ल्यू डीएसपी मधुर रीना गौड़ ने बताया कि छानबीन के दौरान अब तक कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. हालांकि, अभी जांच जारी है, इसलिए संपत्तियों की सही कीमत नहीं बताई जा सकती, लेकिन यह राशि करोड़ों में होने की संभावना है.
भोपाल में हुई थी बड़ी कार्रवाई
वहीं, पिछले साल भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 3 जांच एजेंसी ईडी, आयकर और लोकायुक्त ने छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली थी. इतना ही नहीं एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद किया गया था. ईडी ने 27 दिसंबर को सौरभ और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल और रोहित के ठिकानों पर छापा मारा था. सौरभ के करीबियों की करीब 23 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच भी ईडी कर रही है.