Uncategorized
मंत्री का बर्थडे हर्षौल्लास से मनाया गया,केक काटा और की गई आतिश बाजी, कांग्रेसियों ने कहा रायपुर जैसी कार्रवाई हो
रामानुजगंज:प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जन्मदिवस का सेलिब्रेशन रामानुजगंज में उनके समर्थकों ने सड़क पर केक काट कर और आतिशबाजी करके किया। इसका वीडियो सामने आया है।

वहीं कांग्रेसियों ने इस पर बड़ा सवाल उठाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि, जिस तरह से रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केक काटने पर कार्रवाई हुई उसी तहर से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई हो।