भारत ने जीता T-20 वर्ल्ड कप,जमकर आतिशबाजी, साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
कोरबा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मैच में भारत ने बाजी मार कर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही ऊर्जाधानी कोरबा में भी हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। कोरबा जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी खुशी का इजहार जमकर आतिशबाजी करते हुए किया। रात के सन्नाटे में आतिशबाजियों की गूंज से ऊर्जाधानी का आकाश गुंजित हो उठा। लोग जीत का जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को प्रत्यक्ष तथा सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे हैं।
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 169 रन ही बना सकी।16 वे ओवर में पलटी बाजी177 रनों को चेस करने साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 2 विकेट बहुत जल्द ही गिरे जिसके बाद क्लारसेन और डी कॉक की धुआंधार बल्लेबाजी ने भारत से पूरी बाजी खींच ली थी।जिसके बाद 16 वे ओवर में जसप्रीत बुमराह के इकोनॉमिक ओवर ने बाजी पलट दी।और फिर हार्दिक पंड्या ने फिर संभाला और क्लारसेन के विकेट को झटक कर पूरा मैच बदल दिया और भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से T 20 का फाइनल रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।