भारतमाला में खप रही चोरी की रेत..!तरदा से अवैध उत्खनन
0 सैकड़ों ट्रैक्टर रेत चोरी कर खनिज राजस्व को नुकसान, मौन स्वीकृति
कोरबा। कोरबा जिले में प्रशासनिक व्यवस्था इतनी लचर और भ्रष्ट हो चुकी है कि रेत का अवैध उत्खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण गौण खनिज का मनमाना दोहन किया जा रहा है। रेत के माफिया अवैध उत्खनन का कार्य जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं खनिज विभाग के संरक्षण में चला रहे हैं,यह कहना गलत नहीं होगा। रेत का अवैध कारोबार जिले में जमकर फल फूल रहा है।

करतला विकासखण्ड के ग्राम तरदा में रोज सैकड़ों ट्रैक्टर रेत खुलेआम चोरी हो रहा है। बिना रॉयल्टी के रेत औने- पौने दाम पर बेची जा रही है। अवैध रेत निकासी से अधिकारियों के जेब फूलने लगी है या नहीं, यह तो वे ही जानें लेकिन सरकार की जेब जरूर खाली हो रही है। बिना रॉयल्टी के प्रतिदिन जिले में सैकड़ों ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन हो रहा है जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान लाजिमी है। इसके साथ ही नदी खराब हो रही है,पर्यावरणीय संतुलन को क्षति भी स्वाभाविक है।
0 रॉयल्टी चोरी से करोड़ों का राजस्व नुकसान!
राज्य शासन को प्राप्त राजस्व में गौण खनिज एक महत्वपूर्ण आय है जिससे ज़िले में विकास कार्य होते हैं साथ ही दीगर जिलों को भी राशि दी जाती है। कोयले में अफरा तफरी तो जिले में हो रही थी, अब रेत की खुलेआम चोरी को भी जिला प्रशासन नही रोक पा रहा है। ट्रैक्टर चालकों की मानें तो हर विभाग में महीना पैसा जा रहा है जिससे उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। ॥जिला के आला अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे है जबकि राज्य शासन का राजस्व नुकसान हो रहा है। खनिज विभाग के अधिकारी भी दो-चार कार्यवाही करके वाहवाही लूट लेते है।
