भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने शक्ति प्रदर्शन कर दाखिल किया नामांकन
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और 67 पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली मंगलवार को उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों ने हिस्सा लिया। वही इस अवसर पर पार्टी के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
मंत्री लखन लाल देवांगन का कांग्रेस पर हमला:
नामांकन रैली को संबोधित करते हुए वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, “आज का यह जनसमर्थन विधानसभा चुनाव की याद दिला रहा है। यह साफ संकेत है कि भाजपा फिर से कोरबा में कमल खिलाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 10 सालों में कांग्रेस ने कोरबा शहर को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया।
संजू देवी राजपूत ने कहा
महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा,हर वोट का मान, हर वर्ग का सम्मान और कोरबा शहर मेरा अभिमान है। भाजपा के पिछले तीन महापौर के कार्यकाल में शहर ने जिस गति से प्रगति की थी, वह कांग्रेस के 10 साल के शासन में ठहर सी गई। वही उन्होंने आगे कहा, मैं आप सभी से वादा करती हूं कि आने वाले 5 साल में कोरबा को समृद्ध और विकसित शहर बनाने के लिए दिन-रात काम करूंगी। हर समस्या का समाधान किया जाएगा और कोरबा को ऐसा शहर बनाया जाएगा, जिस पर हम सबको गर्व हो। वही इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन साहू, संभाग प्रभारी रजनीश सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा,पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी,रितु चौरसिया, वैशाली रत्न पारखी, ज्योति वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, शामिल रहे। इसके अलावा जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन और विनोद अग्रवाल, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
