भवन के उन्नयन के लिए 25 लाख के योगदान की घोषणा…पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा सूर्यवंशी समाज ने सदैव सत्य का साथ दिया
कोरबा:सूर्यवंशी समाज आज जागरूक है और समाज के युवा हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश, कोरबा जिला और भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अर्पित कर रहे हैं। कोई सामाजिक क्षेत्र में, व्यापार-कारोबार और न्यायालय के क्षेत्र में देश और समाज को सेवा प्रदान कर रहे हैं। सूर्यवंशी समाज आज शिक्षित है, जागरुक और सम्पन्न है। वर्तमान में केवल 3 हजार सदस्य जुड़े हैं, इसके बाद भी आज इस कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इतनी विशाल संख्या में जनसैलाब का जुटना, समाज की योग्यता को प्रदर्शित करता है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से कोरबा को मंत्री मिला, जिनके निरंतर प्रयासों से कोरबा क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्यों के लिए लगभग ढाई सौ करोड़ की स्वीकृति मिली है। आप सभी के निवेदन को आदेश मानते हुए मैं कैबिनेट मंत्री भैया लखनलाल देवांगन की ओर से सूर्यवंशी समाज के भवन के उन्नयन के लिए 25 लाख के योगदान की घोषणा कर रहा हूं।
यह प्रेरक बातें कुआं भट्ठा टीपी नगर स्थित युद्ध प्रांगण में सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा व सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने समाज को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि यह समाज का और धर्म का कार्यक्रम है। सूर्यवंशी समाज ने सदैव सत्य और धर्म का साथ दिया है। कोरबा विधानसभा में आप सबने देखा, धन-बल और जन-बल के युद्ध में अपने जन-बल की भूमिका निभाई और छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भैया लखनलाल देवांगन को विधायक बनाया। आज वह मंत्री हैं और मैं उनके प्रतिनिधि के रूप में आप के समक्ष प्रस्तुत हूं और मैं आप सभी को हाथ जोड़कर नमन करता हूं।