बेटे के बाईक से गिरकर मां की मौत…
कोरबा। बाईक पर सवारी करते समय बरती गई लापरवाही कहें या अनदेखी या असावधानी ने एक परिवार से माँ का साया छीन लिया। बेटे के साथ बाईक पर सवार होकर जाते समय वृद्ध मां की साड़ी और गमछा का एक सिरा चैन में फंस गया और उसके गले में मौजूद गमछा व साड़ी फंसने से वह गिर पड़ी। गंभीर रूप से चोटिल वृद्धा की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना 24 दिसंबर को दोपहर करीब 2:40 बजे कटघोरा थाना अंतर्गत रजकम्मा हाईवे मार्ग में घटित हुई। सूचक सुनील कुमार निवासी बक्साही ने बताया कि उसका छोटा भाई संदीप कुमार ग्राम तुमान से खुद का मोटरसायकल क्रमांक-सीजी 10 एएल 1454 में पीछे मां श्रीमती भागमती पति पुन्नूराम विनायक 60 वर्ष को बिठाकर ग्राम बक्साही जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रजकम्मा मेन रोड पर भागमती के गले में मौजूद गमछा और साड़ी का किनारा मोटरसायकल के चैन और चक्के में फंस गया। इसके साथ ही भागमती सड़क पर गिर पड़ी और गला, पीठ, पैर में गंभीर चोट लगी। भागमती को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया लेकिन परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपा।