बीपी मिश्रा एंड कंपनी की साइड में लूट करने वाले कटघोरा के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
एनीकट पचरा साइड में लूट की वारदात की गई थी
कोरबा: बीपी मिश्रा एण्ड कंपनी के बांगों क्षेत्र के एनीकट पचरा साइड में लूट करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी जयेश मिश्रा ने 31 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी बीपी मिश्रा एण्ड कंपनी के द्वारा ग्राम पचरा ताननदी में एनीकट निर्माण का काम चल रहा था। जहां रात्रि 12 से 2 बजे के बीच 3 अज्ञात नकाबपोश कैम्प में घुसकर चौकीदार हेमंत कुमार और सुपरवाईजर विजय साहू का हाथ बांध दिये हैं और कमरे में रखा 4 नग बैटरी, 2 पानी पंप एवं 80 नग लोहा प्लेट तथा सुपरवाईजर के रूम में बिस्तर के नीचे पर्स में रखे 14000 रूपये को चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था पूर्व में प्रकरण के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
8 अक्टूबर को मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी मोहम्मद सलमान को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा उसके हिस्से में मिले रकम में से कुछ को खर्च करना बताया तथा शेष बचे कुछ रकम को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी मोहम्मद सलमान साकिन पूछापारा कटघोरा के मेमोरेण्डम के आधार पर जिसान मोहम्मद साकिन मेला ग्राउण्ड कटघोरा को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपराध स्वीकार किया घटना के दिन जिसान मोहम्मद के द्वारा ही चौकीदार तथा सुपरवाईजर को बांधकर सुपरवाईजर के रूम से 14,000 रूपये को लूट लेना बताया है, उसके हिस्से में मिले रकम में से कुछ को खर्च करना बताया तथा शेष बचे कुछ रकम को पेश करने पर जप्त किया। दोनो आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगणों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।