Uncategorized
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली से रितेश को पकड़ा,जल्द होगा खुलासा
रायपुर: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली से रितेश चंद्राकर को शुक्रवार की देर रात हिरासत में लिया है।मुकेश ने घर से जाते समय परिजनों से कहा था कि वह रितेश के साथ ठेकेदार के घर जा रहा हैं और फिर वह लापता हो गया ।शुक्रवार को उसकी जघन्य हत्या का खुलासा हुआ।एकअधिकारी के मुताबिक रितेश को बस्तर लाया जा रहा है।उससे पूछताछ में भी अहम जानकारी मिली है।पुलिस जल्द मामले का पूरा खुलासा कर सकती है।
