CHHATTISGARHGaurella-Pendra-MarwahiNATIONAL

बारिश में बह गई सड़क,CG-MP रूट बन्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जाने का रास्ता बंद हो गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के पेंड्रा में सड़क बह गई है,जिसके कारण ये हालात निर्मित हुए हैं। इस बीच आज बिलासपुर, जशपुर में सुबह से हल्की बारिश और कोरबा में बूंदाबांदी हुई।

छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क बह गई है। इसके चलते छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश रूट बंद हो गया है और आवागमन पिछले 14 घंटे से ठप है।

बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से पेंड्रा में ज्वालेश्वर घाट में चुकतीपानी के पास सड़क बही है। नाले के ऊपर वैकल्पिक रूप से बनाया गया पुल भी बह गया है। वहीं बिलासपुर और जशपुर में सुबह से रुक-रुककर रिमझिम बरसात जारी है।

कोरबा में बूंदाबांदी के बाद धूप निकल गई है, ठंडी हवाएं चल रही हैं लेकिन उमस जारी है। रायपुर-दुर्ग में दोपहर बाद मौसम बदला है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे पहले सुबह से तेज धूप के चलते उमस और गर्मी परेशान कर रही थी।

हालांकि मौसम विभाग ने आज भी 4 जिलों कांकेर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बेमेतरा के लिए ऑरेंज अलर्ट और अगले 3 घंटों में धमतरी, गरियाबंद, कोंडगांव, नारायणपुर और राजनांदगांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

0 राजिम में सर्वाधिक वर्षा,अब तक 23.5% बरसा पानी

पिछले 24 घंटे के दौरान राजिम में सबसे ज्यादा 150 मिलीमीटर बारिश हुई है। 15 जुलाई तक प्रदेश में 267.7 मिमी ही पानी बरस पाया है। 1 जून से अब तक 368.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी यानी प्रदेश में 27 फ़ीसदी बारिश कम हुई है। वहीं 12 जिलों में सामान्य बारिश और बाकी जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है।

मानसून सीजन का डेढ़ महीना पूरा हो गया है अब तक कोटे की 23.5% बारिश ही हो पाई है। सीजन खत्म होने में अभी ढाई महीने हैं। कोटा पूरा होने के लिए 871.7 मिमी पानी और चाहिए। प्रदेश में मानसून में 1139.4 मिमी बारिश होती है।इधर गोबरा नवापारा में 90 मिलीमीटर, मैनपुर में 70 मिलीमीटर, अभनपुर में 50 मिलीमीटर, राजपुर, कोरबा, कवर्धा में 40 मिलीमीटर, गरियाबंद, जांजगीर, देवभोग, नवागढ़, बलौदाबाजार, आरंग में 30 मिलीमीटर बारिश और रायपुर, बागबाहरा, सिमगा में 20 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker