बाइक के चक्के में दुपट्टा फंसने से महिला की दर्दनाक मौत
बाइक के चक्के में दुपट्टा फंसने से महिला की दर्दनाक मौत
MP News बाइक में जाते समय महिला के गले का दुपट्टा उसका काल बन गया। दुपट्टा बाइक के टायर उलझकर गले का फंदा बन गया जिससे वह गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी बेटी की शादी के भिंड से ग्वालियर स्थित अपने मायके में भात मांगने आ रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।दरअसल पति के साथ बाइक पर आ रही पत्नी का दुपट्टा बाइक के टायर में उलझ गया व गर्दन में फंदा लगा गया । महिला बाइक से नीचे जमीन पर गिर पड़ी।इसके बाद उसे उपचार्थ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
मानगढ़ में रहने वाली 55 वर्षीय गुड्डी शुक्रवार को अपने पति के साथ बाइक से अपने मायके ग्वालियर आने के लिए घर से निकली हट थी। दोपहर करीब बारह बजे 12 बजे अमायन थाना क्षेत्र के रोहिता गांव के पास गुड्डी का दुपट्टा बाइक के टायर में उलझ गया ।बाइक रफ्तार में थी ,इससे पहले गुड्डी कुछ समझ पाती कि गले में फंदा लगने से वह नीचे गिर गई और उसकी दर्दनाक दर्दनाक मौत हो गई।
उपचार के लिए आनन फानन में समीप के सेन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है की गुड्डी की बेटी की शादी 18 नवम्बर को है।