Uncategorized
बल्ड केंसर से जूझ रहे पत्रकार प्रदीप महतो नहीं रहे, देहदान मेडिकल कॉलेज कोरबा में परिजनों द्वारा किया जायेगा

कोरबा।चांपा रोड पर स्थित ग्राम बरपाली के निवासी
वरिष्ठ पत्रकार,सेवाभावी प्रदीप महतो ने गुरुवार को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।वे विगत एक अरसे से ब्लड कैंसर से पूरी जीवटता के साथ जूझ रहे थे।उनके निधन उपरांत उनकी इच्छानुसार उनका देहदान मेडिकल कॉलेज कोरबा में परिजनों द्वारा किया जायेगा। वो कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद ऐसे पहले कोरबावासी है जिनकी पार्थिव देह मेडिकल स्टूडेंट के अध्ययन के काम आयेगी। इस मायने में वे कोरबा के पहले देहदानी है।
प्रदीप महतो की पार्थिव देह गृहग्राम बारपाली कोरबा में अंतिम दर्शन उपरांत आज दोपहर में मेडिकल कॉलेज में परिजन सौंपेंगे !