CHHATTISGARHKORBA

बरबसपुर की 72.91 एकड़ व 17.85 एकड़ भूमि का सीमांकन आज,टीम गठित


कोरबा। नगर पालिक निगम के सीमा क्षेत्र बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए चिन्हित की गई भूमि को लेकर उपजे पूर्व के विवाद के बीच सारा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जमीन को लेकर कई तरह के आरोप सामने आये, जिसका समाधान के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वैसे 26 जून को बरबसपुर में होने वाला सीमांकन किसलिए हो रहा है, यह बात स्पष्ट रूप से साफ नहीं है।

भू-अभिलेख शाखा के द्वारा ग्राम बरबसपुर तहसील कोरबा स्थित भूमि खसरा नंबर-359 में से रकबा 72.91 एकड़ एवं 17.85 एकड़ भूमि का सीमांकन/स्थल जांच 26 जून बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा संबंधित कर्मचारी, हलका पटवारी को दस्तावेजों के साथ मौके पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख अमित कुमार झा द्वारा नगर पालिक निगम आयुक्त को भी सूचना जारी की गई है तथा उनके संबंधित अधिकारियों को दस्तावेज के साथ उपस्थित रहने कहा गया है। तत्संबंध में नगर निगम आयुक्त के द्वारा सीमांकन हेतु 8 सदस्यीय दल गठित कर उन्हें सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन की कार्रवाई पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। गठित दल में कार्यपालन अभियंता एमएन सरकार, व्हीके शांडिल्य, राजस्व अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी, प्रभारी सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, उप अभियंता अश्वनी दास, राजस्व निरीक्षण सुनील गुप्ता व समयपाल सुशील तिवारी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker