बच्चो में टाइप 2 डायबिटीज की बढ़ती समस्या को देखते हुए.. बच्चों को बताया जाएगा कितना खाएं चीनी.. CBSE के स्कूलों में लगेंगे ” शुगर बोर्ड “
नई दिल्ली:CBSE ने देशभर के छात्रों के लिए एक बेहतरी पहल शुरू की है। उसने हाल ही में एक आदेश जारी किया है। जिसमें अपने सभी संबद्ध स्कूलों को ” शुगर बोर्ड” स्थापित करने का निर्देश दिया है।
इसका उद्देश्य बच्चों को अधिक चीनी के सेवन से होने वाले खतरे के बारे में शिक्षित करना है।
दरअसल सीबीएसई ने ये कदम बच्चो में टाइप 2 डायबिटीज की बढ़ती समस्या को देखते हुए उठाया हैं। जो पहले सिर्फ व्यस्कों में ही देखने को मिलती थी।

देनी होगी रिपोर्ट
सीबीएसई की इस ‘शुगर बोर्ड’ स्थापित करने की पहल का उद्देश्य छात्रों को स्वस्थ भोजन करने के बारे में शिक्षित करना है. इस बोर्ड के माध्यम से बच्चों को ये बताया जाएगा कि जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक जैसे आमतौर पर खाए और पिए जाने वाले खाद्य पदार्थों में चीनी की मात्रा कितनी है, ज्यादा चीनी खाने से क्या नुकसान हो सकते हैं और उसका विकल्प क्या है. सर्कुलर में सीबीएसई स्कूलों को ‘शुगर बोर्ड’ के बारे में जागरूकता सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करने और जुलाई के मध्य तक किए गए प्रयासों पर रिपोर्ट देने को कहा गया है.