फिलहाल नहीं बदले जाएंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, निकाय चुनाव बाद होगा बदलाव
रायपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साफ कर दिया है की फिलहाल संगठन में कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा हैं। खास बात यह है की सत्ताधारी बीजेपी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव पूरा कर चुकी है।
बता दे कि राज्य में निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है,इधर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस संगठन में फेरबदल को लेकर उलझी हुई थी , कई महीनों से जिलाध्यक्ष को बदले जाने की कवायद चल रही थी , दिल्ली दरबार तक दौड़धुप हुई लेकिन इसका कोई नतीजा आपसी गुटबाजी के चलते नहीं निकला।
बता दें कि नगरीय निकाय और त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव के तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल फिलहाल नहीं करने का निर्णय ले लिया ओर पूरा ध्यान निकाय और पंचायत चुनाव में लगा दिया है।
सूत्रों के अनुसार पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक हुई है। संगठन को जहां कमजोर स्थिति दिखेगी , वहां के लिए सूची आती रहेगी , फिलहाल सभी जिला अध्यक्षों को अपना अपना काम करने को कहा गया हैं।
