Uncategorized
फरार सटोरिया की पार्टी में शामिल एक पूर्व और दूसरा थाना प्रभारी अटैच
रायपुर, : जामुल के थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय, छावनी के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई चेतन चंद्राकर को पीएचक्यू अटैच किया गया है। दोनों ही पुलिस रिकॉर्ड में फरार सटोरिया की पार्टी में शामिल हुए थे ।

सटोरिए के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरस होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया । सोशल मीडिया में फोटो वह समाचार आते ही पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने कपिल देव पांडेय एवं चेतन चंद्राकर को आज आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है।
