फरार शहजादा नाम बदलकर रह रहा था,गिरफ्त में लेकर जेल भेजा गया
0 कई मामलों में था वांछित, बिलासपुर से पकड़ा गया
कोरबा। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा विगत 07 वर्षों से आर्म्स एक्ट व चोरी के फरार स्थाई वारंटी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला के फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में मातहत कर्मचारियों के साथ फरार वारंटियों की सघन पतासाजी की जा रही है। इस क्रम में सूचना मिली कि थाना कुसमुण्डा के निगरानी बदमाश शहजादा उर्फ राजू पिता वाज खान उम्र 27 वर्ष निवासी गेवराबस्ती, चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौकी मोपका, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर में अपना नाम जावेद खान उर्फ राजू बदलकर रह रहा है। कुसमुण्डा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों आर्म्स एक्ट व चोरी के प्रकरण में न्यायालय कटघोरा से जारी स्थाई वारंट की तमिली करते हुए विगत 7 वर्षों से फरार वारंटी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध थाना हरदीबाजार में 01 स्थाई वारंट, थाना दर्री में 01 स्थाई वारंट व थाना उरगा में 01 स्थाई वारंट होना पाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, उप निरीक्षक दादूरैया सिंह, आरक्षक लेखराम धीरहे, धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।