BilaspurCHHATTISGARHDantewadaDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNarayanpurRaipurSakti

प्रदूषित विचारों से मुक्ति पाने संत कबीर के उपदेश आत्मसात करें: वियोगी परमेश्वर

0 केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन भी शामिल हुए

0 कबीर धर्म नगर गेवरा बस्ती में संत समागम का आयोजन,आज समापन

कोरबा। सदगुरु कबीर मानिकदास वंशावली,कबीर पंथ समाज कबीर धर्म नगर गेवरा कोरबा में संत समागम समारोह का भव्य आयोजन जारी है। 21 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रतिदिन भजन-कीर्तन ग्रंथवाणी, वचन , सत्संग प्रवचन उपस्थित भजन मंडलियां एवं विद्वत जन द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।

25 दिसम्बर को सात्विक यज्ञ चौका आरती सम्पन्न कराया गया। यहां कोरबा के विधायक व केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, उनके भाई नरेन्द्र देवांगन भी उपस्थित होकर आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने परमेश्वर वियोगी साहेब से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात उपस्थित जनता का अभिवादन किया।

आज 26 दिसम्बर को चलावा चौका आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

कबीर आश्रम गेवरा बस्ती के प्रमुख मिट्ठू दास साहेब के सानिध्य में जन मानस उद्बोधन वियोगी मितेश्वर साहेब के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वियोगी परमेश्वर साहेब के सानिध्य में चौका आरती एवम समस्त आयोजन किया जा रहा है व उनकी विशेष उपस्थिति में समस्त जनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर वियोगी परमेश्वर ने कहा कि कबीर पंथ एक विशाल वंश वृक्ष है। यहां सतगुरु कबीर सिरजन हार है। सत्यप्रेम संसार है। वह अगम अथाह है। उसके गुणधर्म विशेषता को अनुभव करने से सत्य प्रेम, बन्धुत्व, मानवता आत्म दर्शन मिलता है। उस परम तत्व को आंतरिक कलह क्षति पहुंचा रहा है और आत्म शक्ति को छल कपट छिनत्व कर रहा है तथा भावी संस्कार को आधुनिक विचार कमजोर बना रहा है। इस प्रदूषण विचार से मुक्ति पाने के लिए सतगुरु कबीर साहेब के सत्य उपदेश को हृदय से पालन करना अति आवश्यक हो गया है। उनके विचारों को आत्मसात करने का आव्हान उपस्थित जन समुदाय से किया गया। आयोजन को सफल बनाने में इस आश्रम से जुड़े समस्त जनों का तन-मन- धन से सहयोग प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker