पाली-दुल्लापुर में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
कोरबा-कोरबी चोटिया। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत विकासखंड के समस्त हायर सेकंडरी एवं हाई स्कूल के संकुल स्तरीय स्कूलों में मेगा पीटीएम के तहत 6 अगस्त को (मेगा पालक-शिक्षक बैठक) का आयोजन किया गया। यह बैठक संकुल प्रभारी रवि कुमार चौबे एवं हाई स्कूल के प्राचार्य गंगाराम कुर्रे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस संबंध में संकुल प्रभारी रवि कुमार चौबे ने हमारे संवाददाता को बताया कि कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार बैठक में मुख्यतः विभागीय 12 मुद्दों पर अनिवार्य चर्चा की गई, जिसमें विद्यालयों में प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के शारीरिक- मानसिक एव सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना, शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने के लिए बालकों की भूमिका सुनिश्चित करना और जाति, निवास,आधार, आयुष्मान कार्ड, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, इत्यादि शामिल रहे। संकुल प्रभारी रवि कुमार चौबे ने यह भी बताया कि पालकों में बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि के संबंध में जागरूकता लाना है ताकि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सरपंच पति पाली रामसिंह, भूतपूर्व सरपंच मुकेश कुमार, ग्राम पंचायत कुलहरिया के सरपंच, भूतपूर्व जनपद सदस्य रामेश्वर उर्रे, के हाथों मां के नाम दो पौधा रोपण भी कराया गया। इसके पश्चात माध्यमिक शाला पाली के द्वारा आमंत्रित जन प्रतिनिधि व पालकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को न्योता भोजन कराया गया।