Uncategorized

पत्रकार स्व. रमेश पासवान और स्व. विजय सिंह की स्मृति में ब्लड डोनेशन कैंप और स्वास्थ्य शिविर प्रेस क्लब तिलक भवन में आज

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के दिवंगत सदस्य , वरिष्ठ पत्रकार स्व. स्वर्गीय रमेश पासवान और स्व. विजय सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लड डोनेशन कैंप और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन दोनो ही दिवंगत पत्रकारों की पुण्यतिथि पर रविवार 27 अप्रैल को प्रेस क्लब तिलक भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान से प्राप्त रक्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को प्रदान किया जाएगा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, कोरबा और आयुष विभाग, कोरबा के सहयोग से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा।

O पिछड़ों और मजदूरों की आवाज थे रमेश पासवान

स्व. रमेश पासवान अंचल के काफी ख्यातिलब्ध पत्रकार थे। कई राष्ट्रीय संस्थानों में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। वे हमेशा ऊर्जाधानी के पिछड़े तबकों के साथ खड़े रहते थे। वे मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए पहचान रखते थे। खासतौर पर औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत मजदूरों के मुद्दों को काफी प्रमुखता और मुकरता के साथ उठते रहे थे। जिसका लाभ पिछड़े हुए तबके के मजदूरों को कई बार मिला है। जिनके निधन के बाद कोरबा प्रेस क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर के माध्यम से कोरबा प्रेस क्लब का यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक तादाद में रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को प्रदान किया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर यह किसी जरूरतमंद के काम आ सके। कोरबा प्रेस क्लब ने सभी सदस्यों के साथ ही आम जनों से भी अपील की है कि रक्तदान शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक तादात में रक्तदान करें.

O अपराध की खबरों को कवर करने में थी विजय सिंह को महारत

विजय सिंह को अपराध जगत की खबरों के लिए पहचाना जाता था। अपराध की खबरों पर उनकी खास पकड़ थी। कई बार उन्होंने अपराध जगह से जुड़ी ऐसी खबरों को कवर किया। जिसने समाज में बदलाव लाया, पुलिसिंग में सुधार हुए और इस तरह के कई ऐसे कार्य हुए, जिससे समाज का भला हुआ।
स्व. विजय सिंह स्मृति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस वर्ष रविवार 27 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में नि:शुल्क दवा की भी सुविधा होगी। शिविर में पहुंचे सभी लोगों को उनके जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया जाएगा.

O विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद, निःशुल्क दवा का भी होगा वितरण

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ प्रीतेश मसीह सहित डॉ गौरीशंकर सिदार, एमसीडी काउंसलर संजय मानिकपुरी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा आयुष विभाग की ओर से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ उदय शर्मा सहित समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित मिश्र, डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डॉ पवन मिश्रा, डॉ नेहा घृतलहरे सहित योग चिकित्सक डॉ सुषमा चौहान भी अपनी सेवाएं देंगी. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी जांच कराने वाले मरीजो को जरूरत के अनुसार एलोपैथिक और आयुर्वेद की नि:शुल्क दवा भी प्रदान की जाएगी। रक्तदान शिविर के लिए डॉ तारुल कर्ष अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker