पत्नी को बचाने आया पति भी करेंट की चपेट में आया, दोनों की मौत
महिला सुखा रही थी धर में खींचे गए तार में कपड़े
कोरबा। शनिवार सुबह की यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के मनगांव रोड आदर्श नगर की है। यहां निवासरत मूलत: उड़ीसा निवासी दुर्योधन महंता और भारती महंता के साथ यह हादसा हुआ है। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुबह 11-12 बजे के आसपास भारती महंता कपड़े सुखाने के लिए घर में खींचे गए तार पर गीले कपड़े सुखा रही थी कि इस दौरान उसे करंट का झटका लगा और वह चिपक गई। उसे इस हालत में देखकर पति दौड़ा-भागा पहुंचा और पत्नी को असावधानी पूर्वक बचाने के चक्कर में वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में झुलसे दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां, मृत घोषित कर दिया गया।
मौत से स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके उड़ीसा निवासी परिजनों को भी सूचना दी जा रही है।