पकड़े गए दो चौकीदार जो कर रहे थे भ्रूण लिंग परीक्षण.. पोर्टेबल मशीन देख स्वास्थ्य विभाग भी चौका..
सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले दो आरोपित पकड़े गये है। पकड़े गये आरोपित किसी स्कूल में चौकीदार जैसा काम करते थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने की सूचनाएं आ रही थी। जिस पर एक महिला को तैयार कर अवैध सेंटर में भेजा गया । जिसके बाद मौके पर इन्हें पकड़ा गया।
यह खबर मध्यप्रदेश के मुरैना शहर के तुसीपूरा इलाके से सामने आई है। यहां एक मकान में सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले दो आरोपितो को पकड़ा गया।
भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाली सोनोग्राफी मशीन को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए। पोर्टेबल मशीन लेबटॉप जैसी थी जिसे कही भी उठा कर ले जाया जा सकता हैं। यह मशीन अभी स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं हैं। आरोपितों पर PCPNDT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नोडल अधिकारी PCPNDT डॉ अजय गोयल को पता चला कि तुसीपुरा इलाके के एक घर में अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा हैं । इस पर योजना बनाकर एक महिला को इस घर में भेजा गया इसके बाद विभाग ने छापा मारकर कर भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए दो लोगों को पकड़ा। दोनों ही आरोपियों के पास न तो सोनोग्राफी करने का कोई लाइसेंस है और न ही कोई अनुभव।
पकड़े गए आरोपित राघवेन्द्र ओर संजू गोपालपुरा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही किसी स्कूल में चौकीदार जैसा काम करते थे। इसके बाद पोर्टेबल मशीन लगाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करने लगे। डॉ अजय गोयल की फरियाद पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
