निर्दलीय प्रत्याशी मसीह ने दिया कांग्रेस को समर्थन
कहा-प्रचार में निकला तब पता चला कोरबा में “जयसिंह की लहर “
कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कुछ प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को अपना समर्थन दे रहे हैं। ऐसे ही एक प्रत्याशी प्रवीण मसीह ने नि:शर्त अपना समर्थन श्री अग्रवाल को दे दिया है। नाम वापसी के दौरान वह अपना नाम वापस लेने से चूक गए तब निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब उनका विचार बदल गया है। कांग्रेस और जय सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने जयसिंह अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है।
प्रवीण मसीह ने कहा कि मैने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था। चुनाव लड़ने के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया था लेकिन मेरी विचारधारा सदैव कांग्रेस की रही है। जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में कई विकास कार्य करवाए हैं। उनके कार्यशैली भी बेहद सकारात्मक रही है इसलिए ही अपना समर्थन उन्हें दिया है।
जयसिंह में पक्ष में मतदान की अपील किया
मसीह ने बताया कि मैं और मेरा समाज हमेशा कांग्रेस से प्रभावित रहा है। अब मैने अपना समर्थन जय सिंह अग्रवाल को दे दिया है तो समाज के लोगों से भी अपील है कि वह जयसिंह अग्रवाल को ही वोट करें, चुनाव में जयसिंह अग्रवाल के पक्ष में ही प्रचार करूंगा, उनके लिए हर संभव काम करूंगा। कोशिश करेंगे कि हम सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान जयसिंह अग्रवाल के पक्ष में करें और उन्हें चौथी बार इस विधानसभा से विजयी बनाएं।