BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur
नाराज भूविस्थापितों ने फूंका विधायक का पुतला
समस्याओं के समाधान में विधायक की अनदेखी से नाराज हैं खदान प्रभावित ग्रामीण
कोरबा। SECL की दीपका, गेवरा, कुसमुंडा परियोजना खदान से प्रभावित लोगों ने श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन के नेतृत्व में कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर का पुतला फूंका।

कबीर चौक गेवरा बस्ती में पुतला दहन करते हुए प्रभावित लोगों ने बताया कि यहां के लोग मूलभूत समस्याओं और सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। एसईसीएल को जमीन देने के बाद मुआवजा, नौकरी, बसाहट की सुविधा के लिए दर–दर की ठोकर खा रहे हैं।
सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की भी समस्या बनी हुई है लेकिन विधायक को अपने क्षेत्र में दौरा करने और प्रभावित भूविस्थापितों की चिंता नहीं है।
