Uncategorized

नगर निगम साधारण सभा की बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन का लाया गया प्रस्ताव, विभिन्न योजनांतर्गत लीज पर आबंटित भूखण्डों के भू-भाटक में वृद्धि के संबंध में की गई चर्चा

नगर पालिक निगम के वार्ड समितियों के गठन के संबंध में चर्चा की गई..

कोरबा । कोरबा जिला नगर पालिक निगम साधारण सम्मलेन को नवनिर्मित पंडित जवाहर लाल नेहरू सभागार में आयोजित किया गया। सम्मलेन के कामकाज की कार्यसूची एमआईसी द्वारा पारित प्रस्ताव की पुष्टि के लिए प्रकरण सामान्य सभा में प्रस्तुत की गयी। वन नेशन-वन इलेक्शन (एक राष्ट्र-एक चुनाव) विषय पर समर्थन प्रस्ताव के संबंध में चर्चा हुई।
नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक 15 अप्रैल को महापौर संजूदेवी राजपूत की अनुमति से हितानंद अग्रवाल प्रभारी सदस्य लोक कर्म विभाग एवं अजय कुमार चन्द्रा प्रभारी सदस्य अग्नि शमन विद्युत संधारण मेयर इन काउंसिल नगर पालिक निगम के द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन (एक राष्ट्र-एक चुनाव) के समर्थन पर मेयर इन काउंसिल में चर्चा व निर्णय का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव रखते हुए सदस्य द्वय ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन (एक राष्ट्र-एक चुनाव) का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके। देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा कि बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च व संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव कराने से चुनाव खर्च में भारी कमी आएगी। वहीं चुनावों के कारण बार-बार प्रभावशील होने वाली आदर्श आचरण संहिता के फलस्वरूप विकास कार्यों की निरंतरों में उपस्थित होने वाले अनावश्यक अवरोध भी समाप्त होगे। देश के विकास व राष्ट्र की प्रगति में तेजी आएगी। प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन (एक राष्ट्र-एक चुनाव) की अवधारणा निश्चित रूप से राष्ट्रहित में है तथा अत्यंत महत्वपूर्ण व स्वागतेय पहल है। सदस्यों ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा के निर्वाचित सदस्यों (पार्षदों) का भी इस महत्वपूर्ण विषय पर समर्थन प्राप्त किया जाए।
उक्त विषय अत्यंत महत्वपूर्ण एवं राष्ट्र हित से जुड़ा हुआ विषय है। सम्मेलन आहूत कर सदस्यों का समर्थन प्राप्त किया जाए तथा पारित समर्थन संकल्प को यथा उचित मंच को प्रेषित किया जाए। समर्थन के लिए साधारण सम्मिलन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पूर्ववर्ती विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण वर्तमान में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विभिन्न योजनांतर्गत लीज पर आबंटित भूखण्डों के भू-भाटक में वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई। नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संपत्तिकर संशोधित संकल्प पारित करने पर चर्चा हुई। नगर पालिक निगम के वार्ड समितियों के गठन के संबंध में चर्चा की गई। मेयर इन काउंसिल द्वारा पारित वित्तीय प्रस्ताव की सूचना दी गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरान घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे पूरे राष्ट्र में गुस्से और शोक की लहर फैल गई। इस हमले के विरोध में कोरबा नगर निगम ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव पार्षद अब्दुल रहमान के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर आधारित था, जिन्होंने सदन में पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने की गंभीरता से निंदा की। पार्षद रहमान का पत्र कोरबा नगर निगम के सदन में चर्चा का कारण बना, और इस पर महापौर संजू देवी राजपूत समेत सभी 63 पार्षदों ने एकजुट होकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker