नगर निगम चुनाव में तेज हुई सियासी धार.. कांग्रेस भाजपा आमने सामने
अवैध कारोबार के कमीशन को लेकर डॉ चरणदास महंत और मंत्री लखनलाल देवांगन के मध्य जुबानी जंग
कोरबा। टीपी नगर में जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि यहां कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। यह किसके संरक्षण में चल रहा हैं कौन कमीशन ले रहा हैं कोरबा जिले की जनता को सब पता है उन्होंने कहा कि एक साल नहीं हुआ है, अभी से कमीशन लेना शुरू कर दिया हैं। साथ ही डॉ. चरण दास महंत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर कोई तस्कर कांग्रेस नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगाए तो उसे सरेआम 5 चप्पल मारिए। वहीं दूसरी तरफ मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा में अवैध कारोबार और कमीशन खोरी की शुरुआत कांग्रेस शासन काल में हुई राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही तमाम अवैध कारोबार को न केवल बंद करवाया बल्कि इस कारोबार में शामिल कई आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कोयला,डीजल और रेत चोरी का कमीशन किसे मिल रहा था और कौन खा रहा था इस बात की जानकारी सबको है। नीचे से लेकर ऊपर लेबल तक करोड़ों की बंदरबांट हुई।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत की तल्ख टिप्पणी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है, कि कोरबा प्रसिद्ध है- कोयला, डीजल, कबाड़ और बिजली चोरों के लिए। इतने सारे चोर यहां बसते हैं और वे हमारे सिर पर नाचते हैं।
डॉ. महंत सोमवार को कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डॉ महंत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने विकास के लिए कई सारे कार्य किए। गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल दिया। कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोला, सड़कें बनवाई। इतने सारे काम किए जितना यहां कोई नहीं कर सकता। इतना कार्य करने के बावजूद पार्टी चुनाव हार गई। इसका मतलब यह हुआ कि हम अपनी बातों को वोटर तक नहीं पहुंचा सके और कहीं न कहीं पीछे रह गए, यह दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि कोरबा प्रसिद्ध है कोयला, डीजल, कबाड़ और बिजली चोरों के लिए। इतने सारे चोर यहां बसते हैं और वे हमारे सिर पर नाचते हैं। कोई भी कहीं भी खड़े होकर कोयला, कबाड़ या डीजल चोर हमारे ऊपर, पूर्व मंत्री के ऊपर या सांसद के ऊपर आरोप लगाता है तो वहीं पर तानकर उसे पांच चप्पल देना और पूछना कि हमारे नेता कहां पर तुम्हारे भागीदार रहे? अगर किसी ने पांच रुपए दिया हो तो बताए। पांच हजार की तो बात ही नहीं है। कभी पांच रुपए का पान खिलाया हो तो बताए। कुछ नहीं कहते तो इसका मतलब यह नहीं है कि सिर पर चढ़कर नाचते रहे। उन्होंने ऐसे लोगों को चेताया कि या तो सुधर जाएं या कांग्रेस को जिताएं। जब डॉ. महंत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उनके साथ सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। महंत ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया और जीत के लिए टिप्स दिया।
जनता सब जानती है: देवांगन
पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार में क्या-क्या हुआ? किस तरह से कोयले की अफरा-तफरी हुई, डीजल की चोरी हुई। इस मामले में कई लोग जेल में हैं।लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा में अवैध कारोबार और कमीशन खोरी की शुरुआत कांग्रेस शासन काल में हुई राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही तमाम अवैध कारोबार को न केवल बंद करवाया । मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कोयला,डीजल और रेत चोरी का कमीशन किसे मिल रहा था और कौन खा रहा था इस बात की जानकारी सबको है। नीचे से लेकर ऊपर लेबल तक करोड़ों की बंदरबांट हुई।
