नगरीय निकाय चुनाव में BJP की बम्फर जीत ,डिप्टी सीएम साव जमकर थिरके
रायपुर/बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपनी जीत का डंका बजाया है. बीजेपी की बम्फर जीत का जश्न भाजपा कार्यकर्ता मना रहे है। ढोल नगाड़े की थाप पर थिरक रहे हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके ।

नगर निगम की 10, नगर पालिका की 35 और नगर पंचायत की 114 सीटों पर भगवा धारियों की जीत हुई है. कांग्रेस औंधे मुंह गिरी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के हिस्से में नगर पालिका की एक सीट आई है. यानी अब अपने छत्तीसगढ़ में आप का भी अब खाता खुल गया. इस जीत के बाद पार्टी पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ताओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. नगर निगम की 10 में 10 सीटों पर जनता ने विजय मत देकर बड़ा संदेश दिया है. अब सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव के विकास कार्यों पर निगम चुनाव के माध्यम से जनता ने भी मुहर लगा दी है.
डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं की मेहनत का किया जिक्र
डिप्टी सीएम साव कहते हैं कि जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और निकायों में हुए विकास कार्यों को जाता है. कार्यकर्ताओं की मेहनत पर जाता है, इस बीच अपने विभाग के विकास कार्यों की तारीफ के बजाय सरलता से बधाई देते दिखे.