Uncategorized
नगरीय निकाय चुनाव: पायलट की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 25 जनवरी को…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची 25 जनवरी को जारी की जा सकती है।
दरअसल 25 जनवरी को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे, जहां निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
