Uncategorized

नकली शराब रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत..दो पुलिस अफसर सस्पेंड

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वादा किया है कि नकली शराब कांड के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा, ‘ये मौतें नहीं, कत्ल है’.

अमृतसर, 13 मई । पंजाब के अमृतसर के अंतर्गत मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में गांव भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर के लोग शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हुई है और जहरीली शराब बेचने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीडि़त परिवारों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य शराब पीने के बाद उल्टियां करने लगे। आनन-फानन में उन्हें अस्तपाल ले जाया गया, जिस बीच उनकी मौत हो गई। पीडि़तों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं की। मंगलवार सुबह डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी, एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह, सिविल सर्जन अमृतसर डॉ. कुलविंदर कौर, एसडीएम मजीठा डॉ. हरनूर कौर ढिल्लों, तहसीलदार आशीष पाल, डीएसपी इंद्रजीत सिंह, डीएसपी अमोलक सिंह, एसएमओ मजीठा सतनाम सिंह, एसएमओ थ्रिएवल तथा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व अन्य संबंधित अधिकारियों ने भंगाली सहित प्रभावित गांवों का दौरा किया। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने पीडि़त परिवारों का हाल जाना। वहीं, दूसरी तरफ मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नकली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर में ग्रामीण क्षेत्र के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि धारा 105 क्चहृस् और 61ए एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।

इसके अलावा मजीठा थाने के SHO अवतार सिंह और DSP अमोलक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker