नए साल पर पुलिस अलर्ट,जश्न मनाएं पर नियमों का उल्लंघन न करें
0 SP का निर्देश, यातायात एएसआई मनोज राठौर टीम के साथ कर रहे कार्रवाई
कोरबा। नए साल के स्वागत में जगह-जगह लोगों ने अपने स्तर पर सेलिब्रेट करने की तैयारी की है। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण लोगों में नए साल के स्वागत का उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिलेगा। नववर्ष के दौरान बढऩे वाली चहल-पहल और आयोजन संबंधी गतिविधियों से लेकर पिकनिक स्थलों में उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर व ऐहतियातन पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाई गई है। शहर से लेकर पर्यटन केन्द्रों पर जहां पुलिस की चौकस निगाह रहेगी वहीं सडक़ों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए अमले ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आम जनता से अपील की है कि वे नियम-कायदों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में नए साल की खुशियां मनाएं। यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन कर वाहन चालन की अपील भी की गई है। इस परिप्रेक्ष्य में आज सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में पुलिस और यातायात के जवान अलर्ट नजर आए। शराब पीकर वाहन चलाते या शराब लेकर जाते हुए पकड़े जाने पर संबंधित लोगों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।

यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो उनकी गाड़ी सीधे एक सप्ताह के लिए जप्त होगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ताबड़तोड़ जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर के नेतृत्व में टीम ने चौक-चौराहों, सडक़ों पर जांच-पड़ताल तेज की। बीच सडक़ पर वाहनों को खड़ा कर आवागमन बाधित करने वाले वाहनों के पहिए लॉक कर जुर्माना की कार्रवाई की गई। फर्राटा भरने वाले मोटरसायकल चालकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।
एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि दिसंबर के अंत और जनवरी के प्रारंभिक सप्ताह में अक्सर सडक़ दुर्घटना के मामले ज्यादातर होते हैं। इस लिहाज से एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाकर सडक़ हादसों पर नियंत्रण के लिए कार्य हो रहा है।
0 यात्री और भारी वाहन चालकों पर भी निगाह

यातायात पुलिस द्वारा यात्री और भारी वाहनों के चालकों पर भी निगाह रखी जा रही है। अनेक चालकों द्वारा शराब के नशे में यात्री और भारी वाहन का चालन करने से दुर्घटनाएं होती हैं। इसके मद्देनजर बस, हाईवा, ट्रेलर, ट्रेक्टर आदि वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाईजर से शराब सेवन का परीक्षण किया। शराब पिये हालत में वाहन चलाते पकड़े गए चालकों पर कार्रवाई की गई।
0 नो-पार्किंग में 300 रुपए जुर्माना

मुख्य सडक़ों पर दुकानों के सामने वाहन खड़ी कर आवागमन अवरुद्ध करने वाले वाहनों के धारकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके लिए जगह-जगह चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाने के साथ ही यहां नो-पार्किंग की हिदायत दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर 300 रुपए जुर्माना की भी ताकीद की गई है। उम्मीद है कि जुर्माना से बचने के लिए लोग सडक़ पर वाहन पार्क नहीं करेंगे।