धूपबत्ती के धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया हमला, अनेक लोगों को दौड़कर काटा
शिवपुरी :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया। उनके ऊपर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में एक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां मधुमक्खियों ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमला बोला है। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उनको बाहर निकाला। बताया जा रहा है की सिंधिया जब प्लेटफार्म पर शुभारंभ करने पहुंचे तो वहां मौजूद पंडित जी ने पूजा अर्चना के लिए धूपबत्ती जलाई । धुएं के कारण मधुमक्खियां भड़क गई और हमला शुरू कर दिया केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी, उनके सुरक्षा कर्मी सक्रिय हो गए और मंत्री को किसी तरह बचा कर सुरक्षित कार तक ले गए। हालांकि मधुमक्खियों ने कई नेताओ, समर्थकों और पुलिस कर्मियों को अपना निशाना बनाया,जिसमें से कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल तक भी पहुंचे।
यह घटना उस वक्त हुई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को माधव नेशनल पार्क के चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जैसे तैसे बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमला किया है। वहीं हमले के कारण बिना उद्घाटन के ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को वहां से लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में दोपहर 3.30 बजे चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन था।
उद्घाटन के लिए चांदपाठा झील के अंदर पानी पर बने प्लेटफार्म पर जाना था, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की ओर बढ़े तभी अचानक सेलिंग क्लब के निचले हिस्से में बैठी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया को पानी के प्लेटफार्म से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाया।