CHHATTISGARHJanjgir-Champa

धीवर समाज महासभा संभाग की कार्यकारणी बैठक आयोजित हुई केरा में

जांजगीर-चाम्पा। धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) के नेतृत्व में आदर्श ग्राम केरा के मंगल भवन में धीवर समाज कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें समस्त महासभा पदाधिकारी, पांचों रेंज पदाधिकारी, सभी केन्द्र पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में गणमान्य स्वजातीय बंधु एवं माताएं बहनें शामिल हुए। जहां भगवान श्रीराम चंद्र की तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ हुई। जिसमें समाजिक नियमावली पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कर सुझाव लिया गया। महासम्मेलन में मुख्य रूप से पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप, जिला पंचायत जांजगीर उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, धनीराम धीवर छाया विधायक कसडोल, लोकेश शुक्ला सरपंच ग्राम केरा, मनीष केशरवानी जनपद सदस्य नवागढ़ सहित अन्य शामिल हुए। जहां उपस्थित अतिथियों का धीवर समाज के पदाधिकारियों द्वारा श्रीफल, साल, पुष्पहार से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने महासम्मेलन को सम्बोधित किया। समस्त अतिथियों द्वारा शिक्षित समाज एवं संगठित समाज होने का संदेश सामाजिक बन्धुओं को दिया गया! संगठन की ताकत पर विधायक जांजगीर ने अपना पक्ष रखते हुई इस बात पर जोर दिया कि यदि धीवर समाज संगठित रहेगा तो वह अपनी समस्त मांगो के लिए राजनितिक पार्टीयो पर दबाव बना सकते है और संगठन के आगे सभी राजनितिक व्यक्तियों को नतमस्तक होना ही पड़ता है आगे उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि समाज को जरुरत के हिसाब से सामाजिक भवन निर्माण हेतु फण्ड उनके द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा! छाया विधायक कसडोल धनीराम धीवर ने समाज के लोगो को राजनीति के छेत्र में भी बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया! विधायक पामगढ़ ने समाज का हमेशा समर्थन उन्हें मिलने की बात दोहराई और अपने कार्यकाल में समाज को आर्थिक मदद देने की बात कही! समस्त अतिथियों ने धीवर समाज द्वारा दिए गये मान सम्मान एवं स्नेह के लिए आभार जताया एवं समाज को हर कदम पर हमेशा मदद करने का भरोसा दिया! अंत में देवव्रत भीष्म अध्यक्ष धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए भोजन की ब्यवस्था रखी गई थी।
देवव्रत भीष्म अध्यक्ष धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के नेतृत्व में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत दोपहर 3 बजे से चित्रोत्पला गंगा महानदी के तट के समीप 351 वृक्ष जिसमें आम, पीपल, बरगद, बादाम, नीम, अमरूद आदि पेड़ सामाजिक बंधुओ एवं अतिथियों द्वारा लगाया गया। शाम 4 बजे से पुनः मंगल भवन में सामाजिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा शुरू की गई जो देर रात तक चली। जिसके पश्चात उपस्थित स्वजातीय बंधुओं के लिए रात्रि का भोजन व्यवस्था रखी गई थी। महासम्मेलन में पूर्व पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर विशेष चर्चा हुई और आगामी सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर संक्षिप्त चर्चा हुई! इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म, उपाध्याय जगदीश धीवर, महासचिव वेदप्रकाश धीवर, कोषाध्यक्ष महाबीर धीवर, सहसचिव बंशीलाल धीवर, विधिक सलाहकार सुनीता धीवर, पांचो रेंज अध्यक्ष भागीरथी धीवर, अमृतलाल धीवर, भुनेश्वर धीवर, विशेषर धीवर, अनिल धीवर एवं समस्त केंद्र के पदाधिकारियों के साथ साथ बलिराम लहिमोर, भरत लाल धीवर, अशोक जलतारे, आर. एल. धीवर एस डी ओ, घनश्याम धीवर सेवानिवृत भु अधीक्षक, चैत राम धीवर, लखन लाल धीवर व्याख्याता, शत्रुहन धीवर, राजेश धीवर, मनीष भीष्म, गोपाल धीवर, नवीन धीवर, सनत धीवर, हनुमत धीवर, अजय लहिमोर, अवनिन्द्र धीवर, अखिलेश भीष्म तथा हजारों की संख्या में धीवर समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker