CHHATTISGARHKORBA
दिवंगत सचिव के परिजन को संघ ने दी आर्थिक मदद
कोरबा-करतला। प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के दिवंगत साथी स्व.खेदूसिंह पैकरा की धर्मपत्नी श्रीमती भुनेश्वरी पैकरा को सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर और सचिव साथियों के द्वारा सांत्वना प्रदान की गई। उनके घर जा कर ग्यारह हजार रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदाय किया गया और परिवारजनों को इस दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करते हुए ईश्वर से प्रार्थना संघ के द्वारा की गई।