Uncategorized
दिल्ली में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सूची फाइनल करवा ली , संगठन में होगा बदलाव, जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे
रायपुर:सूत्रों के मुताबिक खबर है कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सहमति लेकर दिल्ली में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सूची फाइनल करवा ली है.
बताया जा रहा है कि सूची निकाय और पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही जारी कर दी जाएगी. अर्थात इसी महीने के 30 और 31 तारीख तक सूची जारी होने की पूरी संभावना है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक दीपक बैज की नई टीम में 12 से अधिक नए जिला अध्यक्ष, 15-20 से अधिक ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, संयुक्त सचिवों को शामिल करने जा रहे हैं. नई टीम के साथ ही जाहिर है पुराने जिला और ब्लॉक अध्यक्ष बदल जाएंगे. इसके साथ कुछ महामंत्रियों को बदलने की खबर है. बताया जा रहा कुछ महामंत्री जिलाध्यक्ष बनाए जा रहे हैं.
