Uncategorized

दिल्ली चुनाव:जाने कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी रविंद नेगी जिसके पैर पीएम ने तीन बार छुए.. वीडियो खूब हो रहा वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान आज पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र नेगी के पैर छुए हैं. पीएम का पैर छूते वीडियो खूब चर्चा में है.
पीएम मोदी आज करतार नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी रविंद नेगी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि रविंद्र सिंह नेगी आखिर कौन हैं, जिनके पीएम मोदी ने तीन बार पैर छुए. पीएम मोदी द्वारा ऐसा किया जाने से वहां मौजूद नेता हैरान रह गए. बीजेपी कैंडिडेट रविंद्र नेगी खुद भी असहज हो गए.

रविंद्र सिंह नेगी वही नेता हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया को पटपटगंज सीट पर कड़ी टक्कर दी थी. बहुत ही मुश्किल से सिसोदिया इस सीट पर जीत हासिल कर पाए थे. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदल ली है. वह इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव में उतरे हैं और इस सीट पर शिक्षाविद् अवध ओझा को टिकट दिया गया है. अवध ओझा के सामने रविंद्र सिंह नेगी एक मजबूत उम्मीदवार हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली वालों को भाजपा के संकल्प और मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा.

उत्तराखंड के रहने वाले हैं रविंद्र नेगी

मूल रूप से उत्तराखंड से आने वाले रविंद्र सिंह नेगी इस समय दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं. वह विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं. विनोद नगर वार्ड पटपटगंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है. रविंद्र नेगी पटपड़गंज इलाके के चर्चित नाम हैं. सिसोदिया को इतनी करीबी टक्कर देकर वो नेशनल लेवल पर चर्चा में रह चुके हैं. आरएसएस में भी नेगी की अच्छी पकड़ है और वह इस इलाके में विस्तारक जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं

यमुना के पानी को लेकर पीएम मोदी ने बोला हमला
पीएम मोदी ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर AAP की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में आज भी लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां की हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की पहचान बदलने की जरूरत है, क्योंकि पिछले 14 और 11 सालों में जो सरकारें रहीं, उनका कोई प्रभावी बदलाव नहीं दिखा.

इसके अलावा, पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी में जहरीला अमोनिया मिलाने का आरोप लगाया था. मोदी ने कहा कि यह बयान हरियाणा या दिल्ली के लोगों के लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए अपमानजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई विश्वास कर सकता है कि दिल्ली में रहने वाले लोग, जो यमुना का पानी पीते हैं, उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker