CHHATTISGARHKORBA

दर्शन की आस अधूरी,जगन्नाथ की धरती पर होगा अंतिम संस्कार

0 घायल गौरव के निधन से पाली में शोक की लहर
0 3 अन्य घायलों की हालत में सुधार
कोरबा-पाली। नववर्ष मनाने जगन्नाथ पुरी उड़ीसा जा रहे पाली के 4 युवक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गयी वही 3 अन्य घायल युवकों की हालत में सुधार हो रहा है। इधर गौरव की भगवान जगन्नाथ के दर्शन की आस अधूरी तो रह गई लेकिन उसकी मृतदेह को जगन्नाथ धाम की धरती पर अंतिम दर्शन कराते हुए अंतिम संस्कार का निर्णय परिजनों ने लिया है। गौरव की मौत की खबर से पाली में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

उल्लेखनीय है कि पाली निवासी गौरव श्रीवास्तव ,चंद्रशेखर जायसवाल , हिमांशु मार्को और बाल कृष्ण पटेल ये चार युवक 30 दिसंबर की रात 11:00 बजे पाली से निजी कार में पुरी (उड़ीसा) के लिए रवाना हुए थे, जो कि 31 दिसंबर के सुबह लगभग 7:30 बजे पुरी से लगभग सवा सौ किलोमीटर पहले नयागढ़ के निकट हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए. बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई और उसमें आग लग गई. जो जलकर खाक हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों ने आनन – फानन में घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस एवं अन्य माध्यम से तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां से उन्हें एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया. जहां इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गौरव पिता स्व राजू श्रीवास्तव (24 वर्ष) ने चार दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आखिरकार दम तोड़ दिया.जबकि भुवनेश्वर एम्स में चंद्रशेखर (बिट्टू) ,कटक के निजी चिकित्सालय में बालकृष्ण और एक अन्य घायल युवक हिमांशु को बिलासपुर में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत में तेजी सुधार हो रहा है और इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
0 पुरी में होगा अंतिम संस्कार
दुर्घटना में मृत गौरव का अंतिम संस्कार उनके परिजनों ने पुरी में ही करने का निर्णय लिया है, चूंकि वह पुरी जा रहा था, इस कारण से यह निर्णय लिया. परिवार में पिता राजकुमार श्रीवास्तव की कुछ महीने पहले ही मौत हुई थी. उसके बाद परिवार के इकलौते चिराग की मौत से परिवार सदमे में है. इसके परिवार में दो बड़ी बहन (एक विवाहित) और मां है. जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. सभी पुरी पहुंच गए हैं .मृतक का 5 जनवरी शुक्रवार को पुरी में अंतिम संस्कार होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker