त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एक ही परिवार के चार सदस्य एक साथ चुनावी दंगल में उतरे
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा।
बता दे कि गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक ही परिवार के चार सदस्य चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार दिखे।
सेमरा भदौरा की रहने वाली गजमति भानू, जो पूर्व सरपंच हैं, इस बार फिर सरपंच पद पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। उनके पति अमर भानू जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी शोभा भानू पंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं, जबकि छोटी बेटी सुचिता भानू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से चुनाव लड़ रही हैं।
चार सदस्य, एक मतदान केंद्र: परिवार में चुनावी माहौल
आज जब मतदान की शुरुआत हुई, ये चारों प्रत्याशी एक ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं से संपर्क करते हुए दिखाई दिए। जहां गजमति भानू, अमर भानू और शोभा भानू के चुनाव आज ही हो रहे थे, वहीं सुचिता भानू के क्षेत्र में मतदान 20 फरवरी को होगा। इस पूरे परिवार का चुनावी अभियान चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि एक ही परिवार के चार सदस्य एक साथ चुनावी दंगल में उतरे हैं। इन सभी के आत्मविश्वास और उत्साह को देख मतदाता भी इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
