तेज रफ्तार मौत का कारण बना,सड़क हादसे में एक युवक की मौत दो गंभीर.. कार के टकराने से बिजली का खंभा मुड़ा, कई दुकानों की छप्पर उड़ी
कोरबा। कोरबा में पहली जनवरी की देर रात नशा और तेज रफ्तार के कारण तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नए साल 2025 के आगमन की खुशी में पार्टी मना रहे दो से तीन युवक एक मारुति बलेनो कार में सवार होकर तेज रफ्तार से चला रहे थे।
घटना मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ापार-सुभाष ब्लाक कालोनी मार्ग से गुजरते वक्त मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई। कार की रफ्तार का अंदाजा घटनास्थल के दृश्य से लगाया जा सकता है जहां कार की ठोकर से आसपास की दुकानों के छप्पर उड़ गए और खम्भा भी टूट गया। इतना ही नहीं कार पलट गई।
कार में सवार कुसमुंडा निवासी अनुभव मसीह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है। कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। नशा और तेज रफ्तार ने परिवार को नए साल के पहले ही दिन जिंदगी भर का दुःख दे दिया। घायल युवक ने बताया कि कार मृतक अनुभव चल रहा था। वहीं एक घायल दोस्त सामने बैठा हुआ था और वह पीछे बैठा था। पार्टी बनकर वह घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कार की रफ्तार तेज थी और अनियंत्रित होकर पलट गई।
मानिकपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
