तिरुमला मंदिर को लेकर CM चन्द्र बाबू नायडू का ऐलान..साथ इस होटल की मंजूरी रद्द
सीएम चंद्रबाबू नायडू का ऐलान.. तिरुमला मंदिर में केवल हिंदू कर्मचारी करेंगे काम..
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला मंदिर में गैर हिन्दुओं के काम करने पर ऐतराज़ जताया है, और कहा है कि मंदिर में सिर्फ हिंदुओं को काम करना चाहिए. साथ ही मंदिर से सटे मुमताज होटल के लिए प्रस्तावित जमीन को हिंदुओं के लिए अपमानजनक करार देते हुए इसे रद्द करने की बात कही है.
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू ने शुक्रवार 21 मार्च को दिए एक बयान में कहा है तिरुमाला-तिरुपति देवस्थानम (TTD) यानी मशहूर तिरुपति मंदिर में केवल हिंदुओं को ही काम पर रखा जाना चाहिए। सपरिवार मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नायडू ने कहा कि अगर दूसरे समुदाय के लोग मौजूदा समय में वहां काम कर रहे हैं, तो उनकी भावनाओं का अनादर किए बिना उन्हें दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायडू ने इसके साथ ही अपनी उस भव्य योजना भी लोगों से साझा की, जिसके तहत देशभर के सभी राज्यों की राजधानियों में वेंकटेश्वर स्वामी का मंदिर बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भगवान वेंकटेश्वर की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए पवित्र धागा बांधा गया है। उन्होंने कहा कि कई भक्त विदेशों में भी ऐसे मंदिर स्थापित किए जाने की इच्छा रखते हैं।
मुमताज होटल की डील रद्द
मंदिर के चारों तरफ यानी तिरुमाला की पहाड़ियों पर किसी भी तरह की कॉमर्शियल एक्टिविटीज की चर्चा करते हुए नायडू ने कहा कि पिछली सरकार ने मंदिर के निकट ही 35.32 एकड़ भूमि पर मुमताज होटल की स्थापना की मंजूरी दी थी जिसे उनकी सरकार ने रद्द कर दिया है। नायडू ने कहा कि तिरुमाला की सात पहाड़ियों के निकट किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी प्राइवेट पार्टी को व्यवसाय चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खान-पान सेवा के लिए जिन्हें भी व्यवसाय की मंजूरी मिली हुई है, वे केवल शाकाहारी व्यंजन ही परोसेंगे।
कथित सेक्युलर छवि पर सवाल उठ रहा है
दरअसल, CM चंद्रबाबू नायडू के शुक्रवार को दिए इस बयान के बाद उनके कथित सेक्युलर छवि पर सवाल उठ रहा है कि एक तरफ वो वक्फ बोर्ड में हिंदुओं की एंट्री को सही ठहराते हैं, और वक्फ बिल का समर्थन करते हैं. वहीं, दूसरी और तिरुमाला मंदिर में मुसलमानों के काम करने पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं.