ढेलवाडीह में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया
0 सेनेटरी नेपकिन के संवर्धन पर चर्चा परिचर्चा
कोरबा-कटघोरा। आज 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के पंचायत भवन में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती राधिका साहू, सरपंच श्रीमती अमिता कंवर, बीपीएम एन आर एल एम अमरनाथ तारम, बी सी SBM, पंचयत सचिव पवन गुप्ता, C.H.O. बंजारे मेडम, शत्रुघन साहू, रोजगार सहायक श्रीमती वसुंधरा चौहान, पी आर पी व सी आर पी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोरी बालिका उपस्थित हुए।
जनपद सीईओ यशपाल सिंह, CHO बंजारे मेडम व सरपंच ढेलवाडीह के द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर माहवारी के दौरान आने वाली समस्या व सेनेटरी नेपकिन के संवर्धन पर चर्चा-परिचर्चा किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को सरपंच श्रीमती अमिता कंवर के हाथो से निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया।