Uncategorized
डॉ श्रीमती रंजना आर्या डीन का पदभार ग्रहण कर कोरबा मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, स्टाफ ने किया स्वागत
कोरबा:कोरबा मेडिकल कॉलेज की नई डीन डॉ श्रीमती रंजना आर्या ने पदभार ग्रहण करते ही कॉलेज का निरीक्षण किया।
पदग्रहण अवसर पर डीन डॉ श्रीमती रंजना आर्या का पुष्पगुच्छ से मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिडेंट (एमएस) डॉ, गोपाल सिंह कंवर, उप मेडिकल सुपरिडेंट ( डिप्टी एमएस) डॉ,दुर्गा शंकर पटेल , डॉ, आदित्य सिसोदिया, डॉ,सुमित गुप्ता , डॉ कमल देवांगन, डॉ,सत्या यादव, डॉ, राकेश वर्मा , डॉ, हनीश सहित अन्य स्टाफ ने स्वागत किया।
डीन श्रीमती आर्या ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है की कॉलेज की बेहतरी के लिए अपना योगदान ईमानदारी से दे। उन्होंने कहा की यहां का वातावरण अच्छा है और ज्यादा अच्छा हो ऐसा प्रयास होगा।