CHHATTISGARHKORBA
डॉ.नेभानी आज श्वेता नर्सिंग होम में देंगे विशेष सेवा
कोरबा। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.निमेश नेभानी 20 जुलाई शनिवार को पॉवर हाऊस रोड में संचालित श्वेता नर्सिंग होम में विशेष सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उनकी सेवाएं ली जा सकेंगी। डॉ. नेभानी एमएस आर्थो, एमसीएच (लिवरपुल) ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं लिगामेंट रिपेयर सर्जरी के विशेषज्ञ हैं। अस्थि व जोड़ों के दर्द से संबंधित मरीज उनसे परामर्श व उपचार का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर-9111736369, 7999681694 पर संपर्क किया जा सकता है। श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. बी.डी. अग्रवाल ने नगरवासियों से कहा है कि वे विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब्धता का लाभ अवश्य उठाएं।