डिप्टी सीएम अरुण साव ने गाड़ी रुकवाई और निर्माणधीन सड़क का किया निरीक्षण.. अधिकारी हड़बड़ाए
लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी की निर्माणधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा हैं और इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम अरुण साव तक भी पहुंची तो वे अचानक औचक निरीक्षण करने अभनपुर पहुंचे।

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज अचानक निर्माणधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे का औचक निरीक्षण करने अभनपुर पहुंचे, यहां उन्होंने निर्माणधीन ओवरब्रिज एवं सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान भारत माला प्रोजेक्ट एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री साव ने सबसे पहले अभनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान अधिकारियों ने एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट कार्य की संपूर्ण जानकारी दी।