Uncategorized
ट्रैफिक पुलिस के जवान ने खूब कोशिश की लेकिन युवती को पानी के तेज बहाव में खोज नहीं पाया.. सुनालिया नहर में तलाश जारी..

कोरबा: मुख्य मार्ग स्थित सुनालिया पूल से एक युवती नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद एक युवक ने भी नहर में छलांग लगा दी।
इसे देखते ही चौक में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवान ने दोनों को बचाने नहर में छलांग लगा दी। हालांकि दोनों मिलकर भी लड़की जान नही बचा सके।
सोमवार की रात 9 बजे सुनालिया पुल से एक युवती ने नहर में कूद गई। उसे बचाने के लिए पीछे पीछे युवक और ट्रैफिक पुलिस का जवान भी नहर में कूद गए। पानी का बहाव तेज होने की वजह से युवती की तलाश नही की जा सकी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और उसकी तलाश की जा रही है।