CHHATTISGARHNATIONAL
टोल नाका पर चन्द सेकेंड में तमाम हुई जिंदगी,video
मौत कब, कहां, कैसे, किसको आ जाए, इसे कोई नहीं जान सकता। पल भर पहले सब कुछ ठीक चल रहा था और चन्द सेकेंड में मौत, उसकी जिंदगी से खेल कर चली गई।
उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन में एक टोल नाका पर दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई। दरअसल, महिला टोल कर्मी की साड़ी वहां से गुजर रहे ट्रक में फंस गई। साड़ी के ट्रक में फंसते ही महिला लड़खड़ाकर ट्रक के नीचे गिर पड़ी और ट्रक के पीछे का पहिया उसके सिर से गुजर गया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उज्जैन-मक्सी रोड स्थित एक टोल नाका पर गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ जिसका वीडियो भी सामने आया है। मृतका का नाम अस्मिता राठौर पति दिलीप राठौर 28 वर्ष है। वह पिछले 8 महीने से यहां रनर का काम करती थी।