जिसे मृत मानकर किया अंतिम संस्कार,वह जिंदा मिली…लेकिन वह कौन थी?
03 वर्ष पूर्व गुम युवती को पुलिस ने दुर्ग से किया बरामद,परिजन खुश
0 युवती के परिजनों ने 2 वर्ष पूर्व नांदघाट में मिले शव को गुम युवती समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार

बिलासपुर-तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 3 साल पूर्व गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। लेकिन गुमशुदगी के दौरान पुलिस को मिले शव की पहचान परिजनों ने अपनी पुत्री के रूप में करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया। गुमशुदगी की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब सवाल है कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया,वह युवती कौन थी?
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में थाना तखतपुर के सुभाष नगर की निवासी 23 वर्षीय युवती घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसकी सूचना परिजन द्वारा थाना तखतपुर में दर्ज कराया गया था। परिजन एवं पुलिस द्वारा गुम युवती की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच करीबन 2 वर्ष पूर्व युवती के परिजन को नांदघाट थाने से एक जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली जिसे युवती के परिजन द्वारा पहचान कर शव को गुम युवती समझकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इधर तखतपुर पुलिस द्वारा गुम युवती के प्रकरण को सुलझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। गुम युवती के दुर्ग में होने की सूचना पुलिस को मिली, तब तत्परता से गुम युवती के परिजनों को साथ लेकर दुर्ग से युवती को आज बरामद किया गया। गुम युवती के इस तरह अचानक मिलने से परिवार में खुशी की लहर है। दूसरी तरफ उस युवती का रहस्य कायम है जिसे अपना समझकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।