जाल में छटपटाता रहा साँप,ग्रामीणों की मदद से देखिए कैसे बेजुबान की जान बचाई जितेन्द्र ने….

कोरबा। कोरबा जिले में लगातार साँप निकलने की घटना आम है। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार साँप निकलने की जानकारी सामने आते रहती हैं। ऐसा ही मामला शहर से लगे दादरखुर्द गांव में देखने को मिला। यहां बाड़ी में काम कर रहे इंद्रासन राठिया को आचनक एक किनारे कुछ छटपटाता हुआ दिखाई दिया फिर जब पास जाकर देखा तो तकरीबन 7 फ़ीट लम्बा धमना साँप जाल में फँसा हुआ दिखाई दिया। उसको देख कर पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। उसकी जान बचाने के उद्देश्य से घटना की जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को दिया गया। थोड़ी देर पश्चात मौके पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने गांव वालों की मदद से बड़ी सावधानी से ब्लेड से एक-एक कर जाल को काटा। एक घंटे की कड़ी मेहनत से आखिरकार साँप को आज़ाद कराने में कामयाब हुए फिर उसे वहीं बाड़ी में छोड़ दिया गया,तब जाकर सभी ने राहत महसूस की और जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रत्यक्षदर्शी इंद्रासन राठिया ने कहा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम लोगों के साथ वन्य जीव को बचाने के लिए हर वक्त तत्पर रहती है। जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम बहुत मेहनत करती हैं, हम सभी को भी उनके इस प्रयास में अपना योगदान करना चाहिए।
0 साधारण सर्पों से डरें नहीं,खुद ही भगाएं
जितेन्द्र सारथी ने बताया कि हम जिले के कोने-कोने तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, हमारा समय बहुत व्यस्त रहता है। आम जनों को भी समझने की आवश्कता है कि साधारण साँपों के लिए फोन न करके खुद ही भगाने का प्रयास करें। धमना, डोडिया, पिटपिटी, मुसलेड़ी जैसे सांपों को रेस्क्यू करने की जरूरत नहीं बल्की उनका हमारे घरों के आसपास रहना बेहद महत्वपूर्ण और ज़रूरी हैं। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा हेल्प लाइन नंबर 8817534455, 7999622151पर सम्पर्क किया जा सकता है।