Uncategorized

जयपुर गैस टैंकर हादसा: कई की मौत और 35 झुलसे, 40 वाहन जले, 200 फीट ऊंची आग की लपटे, बचने का मौका नहीं मिला,मचा हाहाकार

जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक एलपीजी से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान टैंकर ने यू टर्न लिया. कुछ गाड़ियों के ब्रेक लगे. सभी भारी-भरकर टैंकर के टर्न लेने का इंतजार कर रहे थे.

बस इसी बीच जयपुर की तरफ से एक लोडेड ट्रक आया और टैंकर में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर से गैस का रिसाव हो गया. लिक्विड फोर्म में गैस के रिसाव के बाद उसमें आग लग गई. गैस के तेजी से फैलने के साथ-साथ आग भी उतनी ही तेजी से फैली और आस-पास के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.

O 40 से ज्यादा गाड़ियों में लगी आग

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हालात बद से बदतर तब हो गए जब एक-एक करके कुछ ही सेकंड्स में आग की लपटों ने 40 कारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. शुरुआत में आग 200 मीटर के इलाके में फैली थी लेकिन बाद में यह करीब 1 किलोमीटर के इलाके तक फैल गई. गाड़ियों में बैठे लोग गाड़ी के दरवाजे खोलकर भागने लगे. सड़क किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी बनी हुई थी जिसमें आग लग गई. जहां पर ये भीषण हादसा हुआ है वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर क्रूड ऑइल की पाइप लाइन गुजर रही थी.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटना स्थल पहुंचे

O 6 ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा

डॉक्टर्स की मानें तो सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में 32 झुलसे हुए लोगों को भर्ती किया गया था. डॉक्टर ने बताया कि 5 लोग हॉस्पिटल में मृत लाए गए थे. वहीं 5 लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है. 32 में से 15 मरीज ऐसे हैं जो कि 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुके हैं. एक मरीज ने जयपुरिया हॉस्पिटल में दम तोड़ा है. हादसे में अभी तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जयपुर हादसे में उदयपुर की लेकसिटी ट्रेवल्स की बस भी चपेट में आई है. बस में 34 सवारियां सवार थीं जिनमें से अभी तक 21 का पता चल पाया है अभी भी 13 लोगों की सूचना नहीं मिली है. यह बस रात 9 बजे उदयपुर से रवाना हुई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker