Uncategorized
छत्तीसगढ़: EOW ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार,कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को किया जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (EOW) ने शनिवार को 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में उमा तिवारी, केदार तिवारी, कारोबारी विजय जैन और हरजीत सिंह खनूजा शामिल हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अधिकारियों से पूछताछ जारी है।

बता दें कि इस मामले में EOW ने एक दिन पहले यानी बीते शुक्रवार 26 अप्रैल को 16 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया था। EOW की छापेमारी के दौरान SDM, तहसीलदार, पटवारी और RI सहित राजस्व विभाग के करीब 16 अधिकारियों के घरों पर दबिश दी गई। यह कार्रवाई नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग भिलाई, आरंग, बिलासपुर सहित राज्य के अन्य जिलों में भी की गई।